जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने जिले के लोगों को सूरज घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने का न्योता दिया और कहा कि इस योजना के तहत लोग अपने घरों की छतों पर सब्सिडी वाले सौर संयंत्र लगा कर अपने घरों के लिए बिजली पैदा कर सकते हैं।डा.अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के तहत 2 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को 30000 रुपये, 2 से 3 किलोवाट तक की अतिरिक्त क्षमता के लिए 18000 रुपये और 3 किलोवाट से ऊपर के सिस्टम के लिए कुल 78000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है ।उन्होंने कहा कि इस योजना से जहां बिजली की बचत होगी वहीं बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल भी कम आएगा और उनका पैसा भी बचेगा। उन्होंने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. घर की छत पर 10 किलोवाट तक के सोलर प्लांट लगाने के लिए तकनीकी व्यवहार्यता से छूट दी गई है।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सोलर प्लांट/सोलर मीटर लगाने संबंधी अधिक जानकारी के लिए पी.एस.पी.सी.एल. वितरण उपखण्ड कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा लोक नोडल अधिकारी पी.एस.पी.सी.एल. मोबाइल नंबर 96461-23332 और 96461-29246 पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए http://www.pmsuryagarh.gov.in पर भी आवेदन किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सब्सिडी की राशि सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में जमा की जाती है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस योजना के बारे में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जा सके।