जालंधर (एस के वर्मा ): कमिश्नर जालंधर डिवीजन के दफ्तर में 8 सितंबर 2022 को बाद दोपहर 3 बजे पुरानी फाइलों, कागजात आदि की नीलामी की जा रही है। जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक बोली लगाने वाले को 1000 रुपये पेशगी दफ्तर के नाजर पास जमा करवाने होंगे, जो बोली लगाने के बाद वापस कर दिये जाएगे। उन्होंने कहा कि नीलामी की शर्तों की घोषणा मौके पर की जाएगी। प्रवक्ता ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति के नाम अंतिम बोली होगी, उसे बोली की सारी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि नीलामी की पुष्टि करने का अधिकार केवल कमिशनर जालंधर डिवीजन के पास है और उनका निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बोली लगाने वालों को बोली के दिन रद्दी की बोली एक सीलबंद लिफाफे में समिति को देनी होगी ।







