









जालंधर : कांग्रेस पार्टी की तरफ से वार्ड 85 से कांग्रेस पार्टी स्वर्गीय पिता श्री विक्की कालिया के बेटे अनमोल कालिया की धर्मपत्नी अंकिता कालिया प्रचंड मतों से जीत हासिल करेंगी। अंकिता कालिया के लिए वार्ड के हर मोहल्ले और गली में लोग खुद प्रचार कर रहे हैं। लोग घर-घर जाकर अंकिता कालिया के लिए वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस पार्टी स्वर्गीय पिता श्री विक्की कालिया कि माता जी ने कहा कि हमारे परिवार की अंकिता कालिया लोगों के बीच लोकप्रिय चेहरा है। जिससे लोगों के प्यार और आशीर्वाद से अंकिता कालिया का जीतना तय है । जिससे नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा समेत उनका पूरा परिवार और कांग्रेस पार्टी वर्कर के लोगों ने अंकिता कालिया को जिताने के लिए हुंकार भरी है।