









जालंधर : जालंधर उतरी विधान सभा हल्के में वार्ड नंबर 85 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नीरज जसल द्वारा चुनाव प्रचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है नीरज जसल ने अपने वार्ड का तूफानी डोर टू डोर किया और उसके बाद मीटिंग करवाई गई जिसमें जालंधर उतरी विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा, सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग ने विशाल जनसभा का रूप लिया। इस विशाल जनसभा में जालंधर उतरी विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा, सांसद चरणजीत सिंह चन्नी का पहुंचने पर कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज जसल एवं सीनियर नेता ने फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। विधायक बावा हैनरी ने नीरज जसल के लिए वोट डालने की अपील की और कहा कि नीरज जसल जैसा शरीफ और ईमानदार परिवार आपको कभी नहीं मिलेगा जसल परिवार हमेशा ही लोगो के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा हैं ओर खड़ा रहेगा पिछले वर्षों के कार्यकाल में नीरज जसल ने अपने पुराने वार्ड में विधायक बावा के साथ जो भी विकास कार्य किए है उसका कोई जवाब नहीं है दोनों ने मिलकर वार्ड की सेवा की है और आगे भी ऐसे ही सेवा करेंगे। विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने से पिछले तीन सालों में जनता को लूटा है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है पंजाब की अमन शांति भंग हो चुकी बस दो वर्ष बाद 2027 में विधान सभा वोटो में कांग्रेस पार्टी को वोट डाले ओर कांग्रेस की सरकार बनाए। इस मौके उन्होंने जनता का धन्यवाद किया एवं अंत में रवि सैनी ने अवतार हेनरी का धन्यवाद किया ओर कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा लोगो के हित में बनाई गई राहत योजनाओं ओर शहर के विकास कार्यों का उल्लेख किया ओर रवि सैनी के लिया वोट मांगा। रवि सैनी ने कहा कि विधायक बावा हेनरी की सोच के आगे विपक्ष के पास कोई भी एजेंडा नहीं है। बावा हेनरी ने हल्के बहुत सारे कार्य करवाए है जिनकी कोई गिनती नहीं है व आगे भी आने वाले समय में विकास कार्य करवाए जाएंगे। बावा हेनरी ने विकास कार्य में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। नीरज जसल ने लोगो से कहा आप एक बार अपने बेटे को आशीर्वाद दे आपको किसी भी प्रकार की कोई भी विकास कार्य में कमी नहीं आएगी सभी विकास कार्य पहल के आधार पर होगे। इस मौके लोगो का समर्थन देख नीरज जसल ने सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद किया।