जालंधर : नगर निगम चुनाव सन 2024 में जीत प्राप्त करने के बाद नार्थ हल्के में से चुने गए नवनिर्वाचित पार्षदों ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के अनुशाशन समिति के चेयरमैन अवतार हैनरी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मोके पर हैनरी ने समूह नवनिर्वाचित पार्षदों को जीत की बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया और ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उत्तरी हल्के की जनता द्वारा समर्थन देने के लिये उनका हृदय से आभार व्यक्त किया ।
उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी ने चुने गए नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी और जो प्रत्याशी नहीं जीत सके उनका होंसला बुलंद करते हुए विधायक ने कहा की क्षेत्र की जनता और कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्त्ता उनके साथ खड़ा है हम सब मिलकर उत्तरी हल्के के सभी वार्डो में जनता की सेवा करेंगे और विकास कार्य करवाएंगे।
अंत उन्होंने कहा इस बार के चुनाव में भी पार्टी कार्यकताओं ने खूब मेहनत किया है।
वहीं क्षेत्र की जनता ने भी भरपूर समर्थन दिया है। जीत प्राप्त करने वाले वार्ड न 75 से रीना कोर,वार्ड न 84 से नीरज जस्सल,वार्ड न 71 से रजनी बाहरी,वार्ड न 1 से आशु शर्मा,वार्ड न 61 से मधु बाला,वार्ड न 26 से विकास तलवाड़,वार्ड न 2 से हरप्रीत वालिया, वार्ड न 79 से मनिंदर कौर उपस्थित रही







