जालंधर : नगर निगम जालंधर चुनावों के परिणामों में वार्ड 26 से पहली बार चुनाव में उतरे कांग्रेस उम्मीदवार विकास तलवाड़ ने बाजी मारी है। इस जीत से आप कार्यकताओं व समर्थकों में एक नए जोश का संचार देखा जा रह है।
विकास तलवाड़ ने अपनी इस जीत का श्रेय पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी, नॉर्थ विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा, ब्लॉक प्रधान दीपक शर्मा, वार्ड के सभी मतदाताओं व अपने शुभचिंतकों को दिया है। उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ मुझे अपना समर्थन और सहयोग दिया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
विकास तलवाड़ ने कहा कि मैं उन सभी मतदाताओं का हृदय से शुक्रगुजार हूं जिन्होंने न केवल मेरे लिए मतदान किया बल्कि मेरी क्षमता पर भरोसा कर जाने-अनजाने मेरा प्रचार भी किया। कई मतदाताओं से मैं सीधे तौर पर नहीं मिल सका, पर उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं यह वादा करता हूं कि मैं आपके भरोसे को तोडूगाँ नहीं।उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के वार्ड के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। विकास तलवाड़ ने कहा कि मेरी यह जीत सभी वार्डवासियों की जीत है। यह जीत पार्टी कार्यकताओं के अथक परिश्रम और टीम वर्क का परिणाम है पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी, नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा की विनम्रता की जीत है।