जालंधर : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कल जालंधर शहर में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है
यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मोहल्ला गोबिंदगढ़, जालंधर से शुरू होकर एस.डी. कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फेटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान, सेंट्रल टाऊन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक तक बंद रहेगा।इसके बाद पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा (अड्डा होशियारपुर), माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), रैनक बाजार होते हुए गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान, सेंट्रल टाउन में समाप्त होगा। इस नगर कीर्तन में भारी संगत की उपस्थिति को ध्यान में रखते शहर में सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।







