









जालंधर : डिप्टी डायरैक्टर जिला रोजगार उत्पति, कौशल विकास एंव प्रशिक्षण ब्यूरो, जालंधर नीलम महे ने कहा कि सेना में बतौर अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 मार्च, 2025 से 20 अप्रैल, 2025 तक खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि जालंधर सहित जिला कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर और पठानकोट के उन युवाओं के लिए सी-पाइट कैंप कपूरथला में शारीरिक और लिखित पेपर का मुफ्त प्रशिक्षण शुरू किया गया है, जिन्हें सेना अग्निवीर में भर्ती के लिए आवेदन करना है। उन्होंने यह भी बताया कि जो युवा फिजिकल और लिखित पेपर की तैयारी करना चाहते है, वे यूथ सी-पाइट कैंप तेह कंजला कपूरथला में आकर मुफ्त तैयारी कर सकते है। उन्होंने बताया कि कैंप में युवाओं के लिए जिम, स्पोर्ट्स और स्मार्ट क्लास रूम की विशेष व्यवस्था है और ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को रहने और खाने की सुविधा पंजाब सरकार की ओर से मुफ्त दी जाएगी।जानकारी देते हुए प्रशिक्षण अधिकारी, सी-पाइट कैंप कैप्टन अजीत सिंह ने बताया कि जो उम्मीदवार उक्त भर्ती के लिए नि:शुल्क लिखित एवं शारीरिक प्रशिक्षण लेना चाहते है, वे अपने दसवीं/बारहवीं योग्यता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज के फोटो और पद के लिए आवेदन किए गए ऑनलाइन फॉर्म की एक कापी के साथ सी-पाइट कैंप, थेह कांजला, कपूरथला में पहुंच सकते है या कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 8360163527, 6900200733 और 9914369376 पर संपर्क कर सकते है।