जालंधर : ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत आज में फिर से बड़ी कार्ऱवाई हुई। पुलिस बल की मौजूदगी में कुख्यात महिला तस्कर के घर को बुलडोजर चला कर ढहा दिया गया।एसएसपी गुरमीत सिंह के नेतृत्व में ड्रग तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि गांव पासला (थाना नूरमहल) निवासी कुख्यात महिला तस्कर जसविंदर कौर उर्फ जस्सी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है।गांव पासला निवासी अमरजीत सिंह उर्फ रम्मी की पत्नी जसविंदर कौर उर्फ जस्सी लंबे समय से नशा तस्करी कर रही थी। उन्होंने गांव पासला की पंचायती गली में करीब 3-4 मरले जमीन पर अवैध कब्जा करके उस पर बाथरूम व दीवारें बना ली थीं। जिसकी शिकायत गांव के सरपंच ने की थी।







