जालंधर : द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से साल 2025 स्वागत करने के लिए एसोसिएशन के दफ्तर न्यू जवाहर नगर 537, नज़दीक गुरु नानक मिशन चौक में हवन करके विश्व में अमन शांति के लिए प्रार्थना की गई । जिस में मुख्य अतिथि के तोर पर पेमा प्रधान सुरिंदरपाल विशेष तोर पर उपस्तिथ हुएइस अवसर पर द जालंधर प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान रमेश हैप्पी ने सभी को नव वर्ष की बधाई दी और कहा की वर्ष 2025 सभी भारत वासियों के लिए खुशहाली लेकर आये। इस अवसर पर प्रधान रमेश हैप्पी, सेक्टरी राजेश थापा,सलाहकार रमेश गाबा,सुरिंदर बेरी, सीनियर वाइस प्रधान ऋषि शर्मा, वाइस प्रधान सुरिंदर वर्मा,तरलोक चुग, संदीप कुमार, जॉइंट सेक्टरी सुभाष चन्दर, साहिल ओंकार, कमल गंभीर, जतिंदर चुग आदि अन्य मेंबर मौजूद थे।







