जालंधर : नॉर्थ हल्का को अपराध व नशा मुक्त करने के लिए पुलिस और पब्लिक के आपसी रिश्ते बहुत मायने रखते हैं। पब्लिक के सहयोग से पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे आॅपरेशन कई गुना ज्यादा सफल हो रहा हैं। यह कहना है एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला को जो गत दिवस आॅपरेशन संपर्क के तहत नॉर्थ हल्का के अलग अलग हल्का में करवाई गई इस मौक पर हल्का पार्षद विकास तलवाड़ भी मुख्य रूप में उपस्थित रहे इस अभियान में एसीपी नॉर्थ हल्का ऋषभ भोला ने कहा कि इन बैठकों का मकसद यह है कि पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में सीधे तौर पर फीडबैक लिया जा सके और आम लोगों की शिकायतें सुनी जा सकें। यह आॅपरेशन संपर्क डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव व पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की सोच थी कि कानून लागू करने वालों और जनता के बीच विश्वास, सहयोग और साझेदारी को मजबूत करना था।
इस मौक पर पार्षद विकास तलवाड़ ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय के साथ मजबूत संबंध स्थापित करना, उनकी चिंताओं को दूर करना और विभिन्न पहलों के बारे में अपडेट करना है। इस उद्देश्य से मीटिंगें, पुलिस-नागरिकों का आपसी तालमेल, युवाओं और सोशल मीडिया की भागीदारी और पड़ोसी क्षेत्रों की पुलिसिंग के साथ तालमेल करेगी।