जालंधर : रेरू रेसलिंग क्लब अमन नगर की और से वार्षिक छिंज मेला उस्ताद गोपाल सिंह,उस्ताद रूप लाल,उस्ताद बब्बू लम्बड़, उस्ताद गिंदी की याद में नजदीक पठानकोट चौंक पर करवाया गया । जिस कुश्ती मुकाबले में लगभग 100 पहलवानो ने अपना दम दिखाया। इस कुश्ती मुकाबले पर मुख्य अतिथि उतरी हल्के के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी अपने साथियों सहित उपस्तिथ हुए। इस मोके पर हैनरी ने अपने संबोदन में कहा की अच्छी सेहत से बढ़कर दुनिया में कोई दौलत नहीं है उन्होंने कहा दुनिया की हर चीज़ खरीदी जा सकती पर पर इंसान की अच्छी सेहत और शिक्षा खरीदी नहीं जा सकती। हेनरी ने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि नशे की लत छोड़कर युवाओं को व्यायाम व खेलों के प्रति रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने कहा युवा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए निरंतर वर्जिस करना व जिम जाना चाहिए ताकि शरीर सुस्त न हो ऐसे मुकाबले खिलाडिय़ों को खेलों में भाग लेने के लिए बहुत प्रोत्साहित करते हैं और यह मुकाबले खिलाडिय़ों का मानसिक और शारीरिक तौर पर विकास करने में अहम रोल अदा करते हैं। हैनरी ने सभी पहलवानो को बधाई दीं और जिंदगी में आगे बढने और अधिक से अधिक मुकाबलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सोसाईटी के सभी सदस्यों ने हैनरी को सरोपा व् स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस समरोह में पूर्व पार्षद पति माइक खोसला, गुलशन पहलवान, प्यारा चाचा, कमल रेरू, कुलवंत पहलवान, जसवंत पहलवान, सुरजीत बिट्टू, सरबजीत रंधावा, मोहित (कनेडा), जुगल भाटिया, राजकुमार,जाम्मा रेरू,राणा कनेडा,बंटी रेरू,कुलवंत सिंह,जसवंत सिंह,सन्नी पहलवान,मोहित ,सोम बुलंदपुर,बुट्टा कनेडा , गौरव रेरु, लवजीत रंधावा, बूटा पहलवान,आदि उपस्तिथ थे।