जालंधर : श्री शिव शंकर वेलफेयर सोसाइटी किला मोहल्ला की तरफ से 26 अगस्त दिन सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है जानकारी देते हुए प्रधान मोनू पूरी ने बताया कि इस बार 26 अगस्त दिन सोमवार को मनाए जाने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी किला मोहल्ला में बड़ी सुंदर झाकियों के साथ देखने वाली होगी इस बार श्री शिव शंकर वेलफेयर सोसाइटी किला मोहल्ला की तरफ बहुत बढ़िया सुंदर भवन, झाकियां, शिव तांडव, राधा कृष्णा नृत्य,महाकाली तांडव, करने वाले कलाकार भारत के अलग अलग राज्यों से आ कर अपनी कला के नृत्य को किला मोहल्ला में दिखाने वाले हैं इस मौके पर श्री शिव शंकर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के साथ एक विशेष मीटिंग की गई इस मौके पर बिंदु, निखिल, राजू सोभती,मानव,बिल्ला, नवीन, हैप्पी दीवान,चिंटू, शांटू व महाजन उपस्थित रहे







