जालंधर : नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के दिशा निर्देश पर वार्ड- 61 को संवारने में पार्षद महिला मधु बाला के पार्षद पति दविंदर शर्मा बॉबी अपनी अहम भूमिका को बाखूबी अंजाम देते नजर आ रहे है।वार्ड के अंतर्गत आते क्षेत्र पक्का बाग में पिछले कुछ दिनों से सीवरेज की समस्या आ रही थी। इस समस्या सबंधी जब मोहल्ला निवासियों ने पार्षद महिला मधु बाला व पार्षद पति दविंदर शर्मा बॉबी को समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने तुरन्त छोटी सुपर सक्शन मशीन लगवाकर मेन सीवरेज की सफाई करवाई।इस मौके उपस्थित पार्षद पति दविंदर शर्मा बॉबी ने बताया कि पिछले काफी समय से इस समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब सुपर सक्शन मशीन से मेन सीवरेज की सफाई करवा दी गई है। अब सीवरेज की समस्या से भी लोगों को निजात मिल सकेगी।उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 61 पार्षद पति दविंदर शर्मा बॉबी ने वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह वार्ड को साफ-सुथरा रखने में अपन योगदान दें। वार्ड को साफ रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है।







