दिल्ली : नई आबकारी नीति के जरिए आम आदमी पार्टी और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर घोटाले का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने कुलविंदर मारवाह के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है बीजेपी के दावे के मुताबिक, कुलविंदर मारवाह, सनी मारवाह का पिता है. सनी मारवाह शराब घोटाले में आरोपी नंबर 13 है. बीजेपी का आरोप है कि कुलविंदर मारवाह वो शख्स है जो मनीष सिसोदिया के हाथ में खुद पैसे पकड़ाता है.
कुलविंदर मारवाह का स्टिंग ऑपरेशन
सोशल मीडिया पर Sting Operation का वीडियो बहुत ज्यादा हो रहा है वाइरल
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जो हम दिखाने वाले हैं उसमें स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो गया है. अरविंद केजरीवाल जब मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था कि देखो जी अगर कोई भ्रष्टाचार करे तो आप उसका स्टिंग कर लेना, उसकी रिकॉर्डिंग कर लेना और हमें भेज देना, हम सच दिखा देंगे. बीजेपी ने कुलविंदर मारवाह के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर दिया है ये बीजेपी की तरफ से जारी किया गया है बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शराब घोटाले के मामले में आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी हुआ
बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
शराब घोटाले के मामले में बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने नई आबकारी नीति में कमीशन को बढ़ाया. सारा कमीशन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास गया. आम आदमी पार्टी कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी है. आप ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है. आप ने शराब माफिया के 144 करोड़ रुपये माफ किए
स्टिंग ऑपरेशन से बेनकाब होंगे दोषी
आम आदमी पार्टी, सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हमने नई आबकारी नीति के संबंध में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से पांच सवाल पूछे थे. हालांकि, अभी तक सवालों का जवाब नहीं मिला है. इसलिए हम यहां एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से उन्हें बेनकाब करने आए हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हुआ है. पहली बात ये है कि 80 फीसदी का जो लाभ है वो दिल्ली की जनता की जेब से निकालकर मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने कमिश्नर के माध्यम से अपनी जेब में डाला.