









जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस की आज जालंधर के सुच्ची पिंड एरिया में गैंगस्टरों से मुठभेड़ हुई।जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सुच्ची पिंड एरिया में कुछ खतरनाक गैंगस्टर देखे गए हैं, पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन आरोपियों ने पुलिस पार्टी को देखकर गोली चला दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों गैंगस्टरों पर गोली चलाई। दोनों जख्मी हुए हो गए।
घटनास्थल पर करीब 10 गोलियां आमने सामने चली।क्रास फायरिंग के बाद पुलिस ने सोनू खत्तरी गैंग के दो गुर्गों को काबू किया है।हिरासत में लिए गए गैंगस्टरों से पुलिस ने दो हथियार बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।