









जालंधर : महाशिवरात्रि को लेकर वार्ड नंबर 84 मकसूदा में रामजी और विक्की कैटरिंग की तरफ से विशेष लंगर लगाया गया इस मौक पर नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा मुख्य अतिथि के तौर पर भोले नाथ बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचे इस मौक पर विधायक बावा हैनरी का स्वागत वार्ड पार्षद 84 के नीरज जसल ने स्वागत किया इस शुभ मौक पर नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा व पार्षद नीरज जसल ने सभी इलाका निवासियों को इस कार्यकम की हार्दिक बधाई दी और कहा कि कहा की शिव भोले बाबा सब पर अपनी अपार कृपा बनाए रखें। हम सबको ऐसे धार्मिक आयोजन करने चाहिए ताकि आपसी भाईचारा बना रहे इस अवसर पर पार्षद वार्ड नंबर 26 विकास तलवाड़, वार्ड नंबर 79 पार्षद पति दिनेश हीर, वार्ड नंबर 1 पार्षद पति गौरव शर्मा नोनी, वार्ड इंचार्ज 73 बंटी अरोड़ा,महिला कांग्रेस नेत्री शबनम,डॉ सुखदेव, विजय कुमार,मदन, अमरजीत, जरनैल सिंह उपस्थित रहे