









जालंधर : श्री दुर्गा मंदिर सुधार सभा (रजि) श्री वैष्णो देवी मंदिर खिंगरा गेट की और से 50 वा वार्षिक जागरण श्री वैष्णो देवी मंदिर में आज रात्रि को करवाया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा और पार्षद विकास तलवाड़ ने महामाई के चरणों में नतमस्तक हुए। इस मौक पर हैनरी ने समूह संगतो को होने जा रहे जागरण की हार्दिक बधाई देते हुए कहा की जहा भी मातारानी का जागरण होता है वहा मातारानी साक्षात् रूप से आशीर्वाद देती है इसलिए हमे जागरण में महामाई की भेंटे बड़े ही धायनपूर्वक सुनकर उसपर अमल करना चाहिए तभी हमारा जीवन सफल होगा
पार्षद विकास तलवाड़ ने समूह संगतो को जागरण की बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की हमें ईश्वर की भक्ति के साथ साथ अपने माता पिता की आज्ञा का पालन भी करना चाहिए। सभा के सभी सदस्यों ने हैनरी और तलवाड़ को मातारानी का एक स्मृति चिन्ह भेंट कर समान्नित किया। इस मौक पर वैद रविन्द्र दत्ता, रमित दत्ता,चिरंजीव अरोड़ा, मोनू शर्मा, हजारीलाल पूरी, माप पूरी, बंटी पूरी व अन्य मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे