

जालंधर : रुद्र सेना संगठन के उपचेयरमैन मोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि पास्टर बजिंदर को रेप केस में उम्रकैद की सजा होने पर बाबा साहेब के संविधान ने आज एक बार फिर एक बेटी को इंसाफ दिलाया है। आप को बात दे की पास्टर बजिंदर जैसे शक्तिशाली व्यक्ति ने रेप करके अपने रसूख का प्रयोग करके उसे डराया धमकाया लेकिन जब बेटी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान में मिले कानूनी अधिकारों का सहारा लेकर “अदालत” का दरवाजा खटखटाया तो उस बेटी को इंसाफ मिल गया।आप को बात दे कि आज एक बेटी को इंसाफ मिला है तो बाकी उन बेटियों का भी हौसला बुलंद हुआ होगा जो पास्टर बजिंदर जैसे अत्याचारियों के अत्याचार का शिकार हुई हैं लेकिन डर के कारण अपनी आवाज बुलंद नहीं करतीं। पंजाब सरकार पास्टर बजिंदर की संपत्ति की भी जांच करनी चाहिए और अगर और भी कोई लड़की इस दोषी के अत्याचार का शिकार हुई है वे भी कानून का सहारा लेकर आवाज बुलंद कर सकती है। हमें किसी को भी मुक्ति का मार्ग बताने वाले लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए।








