

उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने सदा पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया है इन्हीं की गलत नीतियों से आज देश में बेरोजगारी चरम पर है और कहा इनके पास विकास कार्य हेतु कोई भी योजना नहीं है उधर पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी नेताओं का हार्दिक स्वागत किया और कहा की भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से देश का हर वर्ग आहत है। उन्होंने कहा भाजपा दिन प्रतिदिन अपना जनाधार जनता के बीच में से खो रही है। हैनरी ने कहा कांग्रेस ही जनता के हितों को सुरक्षित रख सकती है। अंत उन्होंने शामिल हुए सभी नेताओं को यह यकीन दिलाया की कांग्रेस पार्टी में उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस में शामिल हुए जागीर सिंह,लक्की,दविंदर सिंह,विपन चोपड़ा,मतुरा,विनय मिगलानी,अनिल कुमार शारदा,काका,राजिंदर बसरा,गुरमीत राज डोगरा,जुनेजा,डा अटवाल,तरसेम दत्त,सुनील बहल,अक्षदीप सिंह,जयंत बजाज,करण,वीरू उनके साथ पार्षद नीरज जस्सल,पूर्व पार्षद पति रवि सैनी,अनमोल कालिया,टोनी सेठी,रत्नेश सैनी,मोहित मोला,मनोज आनंद,प्रदीप टोनी आदि मौजूद थे।
- 90 दिनों के अंदर- अंदर चालान का भुगतान न करने पर व्हीकल होंगे ब्लैक लिस्ट : अमनपाल सिंह
- पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा को जिला महिला शहरी की कमेटी करेगी सम्मानित : कंचन ठाकुर
- लोकसभा चुनाव 2024 जालंधर कांग्रेस उम्मीदवार चरनजीत सिंह चन्नी के नाम लगी मोहरी
- आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली: एस.डी.एम ने तैयारियों व प्रबंधों का लिया जायज़ा
- Rape case registered : शिव नगर नौशाद अली प्रापर्टी डीलर के खिलाफ
- वार्ड नंबर 83 की समस्याओं का समाधान करने के लिए जल्द ही शुरू किया जाएगा डिजिटल सहयोग : हरमीत सिंह साभा
