
उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने सदा पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया है इन्हीं की गलत नीतियों से आज देश में बेरोजगारी चरम पर है और कहा इनके पास विकास कार्य हेतु कोई भी योजना नहीं है उधर पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी नेताओं का हार्दिक स्वागत किया और कहा की भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से देश का हर वर्ग आहत है। उन्होंने कहा भाजपा दिन प्रतिदिन अपना जनाधार जनता के बीच में से खो रही है। हैनरी ने कहा कांग्रेस ही जनता के हितों को सुरक्षित रख सकती है। अंत उन्होंने शामिल हुए सभी नेताओं को यह यकीन दिलाया की कांग्रेस पार्टी में उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस में शामिल हुए जागीर सिंह,लक्की,दविंदर सिंह,विपन चोपड़ा,मतुरा,विनय मिगलानी,अनिल कुमार शारदा,काका,राजिंदर बसरा,गुरमीत राज डोगरा,जुनेजा,डा अटवाल,तरसेम दत्त,सुनील बहल,अक्षदीप सिंह,जयंत बजाज,करण,वीरू उनके साथ पार्षद नीरज जस्सल,पूर्व पार्षद पति रवि सैनी,अनमोल कालिया,टोनी सेठी,रत्नेश सैनी,मोहित मोला,मनोज आनंद,प्रदीप टोनी आदि मौजूद थे।
- आज हर मानव दुखी ही दिखता है, इसका कारण हमारी भौतिकवादिता है : नवजीत भारद्वाज
- बूथ अनुसार बाँट के लिए वोटिंग मशीनों की दूसरी रैंडमाईज़ेशन हुई
- अकाली दल के विधायक डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने जालंधर उपचुनाव के लिए शिअद-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में किया नामांकन दाखिल
- डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल सी.टी.ग्रुप में पौधे लगाने के अभियान की करते हुए शुरुआत
- शोभा यात्रा के मद्देनजर जिला जालंधर की सीमा के अंतर्गत सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में 11 फरवरी को छुट्टी की घोषणा
- एसीपी नार्थ सिंगला ने थानां न:3 के इलाकों में अलग अलग चौक पर नाकेबंदी कर की चेकिंग व काटे गए कई वाहनों के चालान







