

उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा की केंद्र की भाजपा सरकार ने सदा पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया है इन्हीं की गलत नीतियों से आज देश में बेरोजगारी चरम पर है और कहा इनके पास विकास कार्य हेतु कोई भी योजना नहीं है उधर पूर्व मंत्री अवतार हैनरी ने कांग्रेस में शामिल हुए सभी नेताओं का हार्दिक स्वागत किया और कहा की भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से देश का हर वर्ग आहत है। उन्होंने कहा भाजपा दिन प्रतिदिन अपना जनाधार जनता के बीच में से खो रही है। हैनरी ने कहा कांग्रेस ही जनता के हितों को सुरक्षित रख सकती है। अंत उन्होंने शामिल हुए सभी नेताओं को यह यकीन दिलाया की कांग्रेस पार्टी में उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस में शामिल हुए जागीर सिंह,लक्की,दविंदर सिंह,विपन चोपड़ा,मतुरा,विनय मिगलानी,अनिल कुमार शारदा,काका,राजिंदर बसरा,गुरमीत राज डोगरा,जुनेजा,डा अटवाल,तरसेम दत्त,सुनील बहल,अक्षदीप सिंह,जयंत बजाज,करण,वीरू उनके साथ पार्षद नीरज जस्सल,पूर्व पार्षद पति रवि सैनी,अनमोल कालिया,टोनी सेठी,रत्नेश सैनी,मोहित मोला,मनोज आनंद,प्रदीप टोनी आदि मौजूद थे।
- पंजाब कांग्रेस को पार्टी की मजबूती के लिए मनाना चाहिए रूठे साथियों को : पार्टी सूत्र
- रिश्तों के बंधन में बंध कर ही ऊंचाइयां छू सकता है इंसान : भारद्वाज
- कर्मा फैशन के बाहर धमकी भरा पत्र और कारतूस फेंकने के मामले को पुलिस ने ट्रेस कर हथियारों सहित 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- नवनिर्वाचित पार्षद पति दिनेश हीर जीत के बाद प्रभु व जनता का आशीर्वाद लेने के लिए विभिन्न – विभिन्न जगह पर पहुंचे
- महानगर के कई इलाका में चाइना डोर का धंधा शुरू , बेचने वालों करिन्दों की चांदी
- मतदाता 21 दिसंबर को अवश्य करें मतदान : मैडम शबनम

