जालंधर : क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बलबीर राज सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार आर.टी.ओ.दफ्तर में आम जनता से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कुछ फाइले बीमा अवधि समाप्त होने तथा दस्तावेज अपूर्ण होने के कारण प्रोसेस नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आवेदक parivahan.gov.in पर अपनी फाइल की स्थिति जांच सकते हैं तथा किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक अपना पहचान पत्र दिखाकर विंडो 1,2,3 पर अपना एतराज का समाधान करवा सकते है। इसके अलावा आर.सी. रजिस्ट्रेशन से संबंधित 17 सेवाएं जैसे आरसी ट्रांसफर, डुप्लीकेट आरसी, पता परिवर्तन, हाइपोथेकेशन जोड़ना/हटाना, मोबाइल अपडेट और अन्य सेवाएं भी आर.टी.ओ. दफ्तर में स्थापित सुविधा केंद्र काउंटर से सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं।







