380 दिन के बाद बृहस्पति वृषभ राशि से निकलकर पहुंच गऐ है मिथून राशि में

by Sandeep Verma
0 comment

जालंधर : 380 दिन के बाद बृहस्पति वृषभ राशि से निकलकर पहुंच गऐ है आचार्य आशु मल्होत्रा ने कहा कि मिथून राशि में 14मई 2025को रात 2.30मिंट पर तीन राशियों को करेंगे मालामाल तुला राशि,धनु राशि और कुंभ राशि इन तीन राशियों पर होगी बृहस्पति जी की अमृतवर्षा तुला राशि पिछले कई वर्षों से शनिदेव की पीड़ा सहती आ रही है इसलिए बृहस्पति के राशि परिवर्तन से इन्हें बड़ी राहत मिलेगी कामकाज में तेज़ी आऐगी और रुके हुऐ काम बनने शुरू हो जाऐंगे लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें धर्म विरोधी ना हो निक्षपक्ष होकर चले रिश्तों में तालमेल बिठाकर रखें कयोंकि आपकी राशि में शनि देव उच्च के होते है

आप चार बृहस्पतिवार को गाय को चना दाल की खिचड़ी बनाकर खिलाऐ

धनु राशि पर बृहस्पति का ये परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा कयोंकि धनु राशि बृहस्पति जी की अपनी राशि है और अब धनु राशि पर बृहस्पति जी की पूर्ण दृष्टि होगा तो इनको व्यापार साँझेदारी और विवाह सबंधी लाभ होगा और ज़मीन जायदाद में भी इनको लाभ हो सकता है लेकिन आपकी राशि पर शनिदेव का ढईयाँ चल रहा है तो जल्द बाज़ी ना करे नहीं तो नुकसान हो सकता हो अपना सोना बचाकर रखें
आप चार बृहस्पतिवार को ब्राहमणों की सेवा करे उन्हें पीले रंग की धोती कुर्ता और दक्षिणा देकर आशिर्वाद ले

कुंभ राशि शनिदेव की अपनी मूल राशि है और इस राशि में बृहस्पति जी भी कारक है और ये राशि धन की कारक है और इस राशि पर शनिदेव की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है और 18मई से आपकी राशि में राहुदेव गोचर करेंगे और मंगलदेव की आठंवी दृष्टि आपकी राशि पर होगी और बृहस्पति जी कघ भी नौंवी दृष्टि आपकी राशि पर होगी जिससे आपके भाग्य के बंद दरवाज़े खुलेंगे और आप अपने जीवन में ऊँचाई पकड़ोगे लेकिन ये तब होगा अगर आप धैर्य और शाँत स्वभाव से कार्य करोगे आपको आय के नऐ रास्ते खुद ब खुद माल जाऐंगे

आप चार बृहस्पतिवार को गरीबों को बेसन की मिठाई बाँटे

मेष राशि वाले 14सिंतबर तक कोई जोखिम ना उठाऐ शार्ट कट से धन कमाने का प्रयास ना करे

वृषभ राशि वाले अपने भीतर अंहकार ना आने दे अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे आलसी ना बने

मिथून राशि वालों का अगर विवाह नहीं हुआ तो विवाह के योग बनेंगे और अगर हुआ है तो ववैवाहिक जीवध में चल रहे मतभेद खत्म होंगे

कर्क राशि वालों को धन लाभ और वाहन का सचख मिलेगा लेकिन अगर आप माँसाहारी नहीं है और आलसी नहीं है और अपने घर को साफ़ सुथरा रखते है

सिंह राशि वाले अगर अपने बच्चों या अपनी पढ़ाई लिखाई और केरियर को लेकर चिंतित है और अपने प्रेम को विवाह में बदलना चाहते है तो अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और खाने पीने में लापरवाही ना करे आपको लाभ होगा

कन्या राशि वाले अपने कर्ज शत्रु और सेहत के मामले मे लापरवाही ना बरते नहीं तो आपको परेशानी होगी

वृक्षिक राशि वालों को अपने मन को शाँत रखने की सलाह देता हूँ और खुद पर विश्वास रखकर कार्य करे आने वाले समय में आपको कई रास्ते मिलेंगे आगे बढ़ने के

मकर राशि पर शनिदेव की साढ़ेसाती समाप्त हो चुकी है और पिछले साढ़ेसात वर्षो से जो शनिदेव से सिखा है उस सिख के साथ अगर आप कार्य करेंगे आपको लाभ होगा अपने अहम कार्य और फ़ैसले रात में ले

मीन राशि वालों पर शनिदेव की साढ़ेसाती का दुसरा चरण आरंभ हो गया जो आपके सामने सभी रिशतों को आईने की तरह साफ़ कर देगा जिससे आपको अपने भविष्य के बारे में अच्छे से ज्ञान हो जाऐगा कि जीवन में कया करना है और आप बहुत सफ़लता पा लेंगे और जो मीन राशि वाले बच्चे है अगर वो पढ़ाई में कढ़ी मेहनत करे तो कई रिकॉर्ड तोड़ सकते है

Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page