जालंधर : पंजाब गत दिवस नगर निगम बठिंडा के पार्षदों और कांग्रेस के सीनियर नेताओं द्वारा कांग्रेस हाईकमान को एक लिखती रूप से शिकायत दर्ज की गई जिसमे उन्होंने लिखा की बठिंडा में आम आदमी पार्टी द्वारा सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार के खिलाफ भेरोसगी का मता पास किया गया था जिसमे पार्टी के सीनियर नेताओं के कहने के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी के हित को नजरअंदाज करते हुए 8 पार्षदों ने आम आदमी के उम्मीदवार को वोट डाली है और 4 पार्षद जानभूझ कर वोट डालने नहीं आए। इस पत्र पर संज्ञान लेते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस अनुशासन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी ने उन सभी पार्षदों को अपना पक्ष रखने के लिए कारण-बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन का समय दिया था। जिसमे से 6 पार्षदों ने अपना जवाब लिखती रूप से भेजा है पर हैनरी ने उन जवाब को न मंजूर कर कड़ा एक्शन लेते हुए उन 8 पार्षदों को 5 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्काषित कर दिया। इस दौरान हैनरी ने कहा की हम सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य और एक ही दिशा में काम करना वह है पार्टी के प्रति वफादारी और ईमानदारी उन्होंने कहा ईमानदार व्यक्ति में एक आतम विश्वास होता है क्यूंकि वह अपने काम को सच्चे मन के साथ करता है और उसे किसी बात का डर नहीं होता ।
कांग्रेस पार्टी से निष्काषित किए गए नेताओं की सूची इस प्रकार है — कमलजीत कोर,ममता सैनी,पुष्पा रानी,कुलविंदर कोर,राजरानी,कमलेश मेहरा,नेहा,सुरेश कुमार।







