

जालंधर/कपूरथला : पंजाब के जिला कपूरथला की तहसील ढिलवां के बाढ़ प्रभावित गांवों में मुस्लिम संगठन पंजाब की ओर से राहत सामग्री वितरित की गई। संगठन के प्रधान एडवोकेट नईम खान ने पहले बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और रविवार व सेमवार को टीम के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुएं पहुँचाई।नईम खान ने कहा कि बाढ़ की वजह से कई गांव जलमग्न हैं और लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। इस मुश्किल घड़ी में मुस्लिम संगठन पंजाब की ओर से राहत सामग्री पहुंचने पर पीड़ितों के चेहरों पर राहत देखी गई।संगठन की टीम ने आटा, दाल, चना, चावल, चीनी, नमकीन, सूखा दूध, बिस्कुट, ब्रेड, सेब, केले, कोल्ड ड्रिंक, पानी की बोतलें, रस, फेन, साबुन, तौलिया ,बेड शीट, कपड़े (लोअर, टी-शर्ट), और मच्छरदानियां वितरित कीं।
राहत वितरण टीम में मुस्लिम संगठन के चेयरमैन सैय्यद अली, सैय्यद अर्श, सरफराज खान , सिकंदर शेख, अरमान शेख, कामिल खान, मौलाना आशिक राजा, रहमत अली प्रधान ढड्ढा, सकील खान ,मौलाना सलीम ,आरिफ गुड्डू ,अरमान , बदरुल खान , आलम ,हक इशहाक समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।एडवोकेट नईम खान ने ईदगाह सुन्नी जामा मस्जिद से राहत सामग्री से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी पंजाब भर के कार्यकर्ताओं से लगन और परिश्रम के साथ बाढ़ पीड़ितों की सेवा करने का आह्वान भी किया









