जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने आज जिले में वोटर सूची संशोधन के चल रहे कार्यों की समीक्षा की और वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की चल रही प्रक्रिया की भी समीक्षा की। स्थानीय जिला प्रशासन परिसर में बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने समूह चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को निर्देश दिये कि वोटर सूची में लगातार सुधार के दौरान प्राप्त फार्म 6, 6ए, 7, 8 का साथ-साथ निपटारा सुनिश्चित किया जाये ताकि वोटरों को जल्द से जल्द वोटर आई डी कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिए जा सके। उन्होंने कहा कि समरी रिवीजन 01-01-2023 संबंधी कमिशन की तरफ से जारी तारीख शैडयूल अनुसार गतिविधियां की जाए और पोलिंग स्टेशनों की रैशनाईलाईजेशन संबंधी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर आवश्यक कार्य पूर्ण करते हुए 13-09-2022 तक जिला चुनाव अधिकारी को भेजने निश्चित किए जाए, ताकि संबंधित चुनाव कमिशन की मंजूरी प्राप्त की जा सके । उन्होंने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से मतदाताओं को वितरित किए जाएं और सिक्योरड एपिक के बारे में संदेश वोटरो तक पहुँचाने के प्रयास किए जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का अभियान चल रहा है, जिसके अधीन जिले के 6,39,917 लाख मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का कार्य अब तक पूरा हो चुका है।उन्होंने कहा कि जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक 55.07 प्रतिशत नकोदर में मतदाताओं को आधार डाटा एकत्रित कर मतदाता कार्ड से जोड़ा गया है। उन्होंने ईआरओ को विशेष ध्यान से काम की निगरानी करने और कम प्रगति वाले पर्यवेक्षकों/बीएलओ को आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा ताकि आयोग द्वारा निर्धारित समय के भीतर काम पूरा किया जा सके।।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बताया कि 16 अक्टूबर को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आधार डेटा एकत्र करने के लिए दूसरा विशेष कैंप लगाया जा रहा है, जिसके लिए पहले से आवश्यक व्यवस्था की जाए, इसके साथ ही उन्होंने सभी सुपरवाईजरों और बीएलओ को विशेष कैंप के दौरान सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से फॉर्म -6 बी प्राप्त करने के निर्देश भी जारी किए।