

जालंधर :जालंधर हाईवे पर स्थित मेरिटन होटल में नूरमहल की रहने वाली 24 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अमनदीप सिंह लाली नामक युवक के खिलाफ 69 बीएनएस के तहत 309 नंबर एफआईआर दर्ज कर ली है। जानकारी देते हुए एडीसीपी आर्कषि जैन ने बताया कि लड़की के जानकार द्वारा शादी का झांसा देकर उसे बुलाया गया। पीड़ित लड़की ने आरोप लगाए है कि वह 6 महीने से ही व्यक्ति को जानती थी।लड़की ने आरोप लगाए हैकि नौजवान अन्य 2 दोस्तों के साथ पहुंचा। जहां 25 अक्तूबर को करीब 10 बजे रात के समय अमनदीप सिंह लाली ने उसे मिलने के लिए फोन किया। पीड़ित युवती ने 12 बजे एक्टिवा पर जालंधर पहुंची और उसके बाद अमनदीप सिंह लाली होटल में ले गया। जहां उसने घटना को अंजाम दिया है। एडीसीपी सिटी वन आकर्षि जैन ने बताया कि तीनों दोस्त अभी फरार चल रहे है। कॉल डिटेल निकाली जा रही है।वहीं अन्य दो दोस्त दूसरे कमरे में रूके हुए थे जिसके बाद वह शादी करने से मुकर गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में होटल कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। युवती ने आरोप लगाए है कि उसने कोल्ड्रिंक में नशीली वस्तु देकर शरीरिक संबंध बनाए गए। युवती का मेडकिल करवाया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी।बताया जा रहा हैकि होटल की 5वीं मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 501 में लाली युवती को ले गया था। जहां लाली ने कोल्ड्रिंग में नशीली वस्तु देकर उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए। युवती को जब सुबह होश आया तो पता लगा कि उसके शरीर पर काफी ज्यादा निशान पड़े हुए थे। इस घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर लाली के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

