

जालंधर : दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भार्गव कैंप स्तिथ ज्वैलरी शॉप पर हुई लूट की वारदात पर पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के अनुसाशन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की पंजाब में आम आदमी सत्ता के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है उन्होंने कहा इनकी सत्ता के दौरान आज पंजाब हत्या,लूटमार,फिरौती और नशे के रंग में पूरी तरह से चढ़ गया है। पंजाब सरकार और प्रशासन की ढीली कारगुजारी की पोल खोलते हुए हैनरी ने कहा की पिछले 4 वर्षो से इनकी सत्ता के दौरान दिन प्रतिदिन हो रही घटनाओं ने आम आदमी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हैनरी ने कहा की कहीं गन पॉइंट पर लोगो से गाड़ियां छीनी जा रही है तो कभी लोगो के घरों और कोठियों व् दुकानों के ताले तोड़कर लुटेरे वारदात को अंजाम दे रहे है कहीं बड़े बड़े उद्योगपतियों से करोड़ो के हिसाब से फिरौती मांगी जा रही है और सरेआम दिन दिहाड़े गोलियां मरकर लोगो की हत्याएं हो रही है इतना ही नहीं कभी पंजाब में किसी महिला के गले से सरेआम चेन छीनी जा रही या कभी किसी का पर्स छीना जा रहा है पर अफ़सोस यह है की मौजूदा सरकार के नेता सत्ता के नशे में इतना चूर हो चुके है उन्हें यह दिन प्रतिदिन हो रही धटनाएँ आम लग रही है। हैनरी ने कहा पंजाब में दिन प्रतिदिन बढ़ता अपराध देखकर लोगों में खौफ पाया जा रहा है, जिस कारण पंजाब के लोग अपने आप को यहां असुरक्षित महसूस करने लगे हैं जिससे बड़े बड़े उद्योगपति अपनी इंडस्ट्री दूसरे राज्यों में शिफ्ट कर रहे है जिसका असर सीधा पंजाब के रेवन्यू पर दिख रहा है । पंजाब में लगातार अपराध में बौढतरी होती देख पंजाब के लोग अपने बच्चों को विदेश सैटल करने की बातें करने लगे है। हैनरी ने कहा पंजाब में करप्शन ख़तम करने का वायदा करके सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया है और आज पंजाब के मौजूदा हालात देख जनता कांग्रेस के राज को याद कर रही है।
