

जालंधर : ज़िला रक्षा सेवाएं कल्याण कार्यालय में ठेके के आधार पर 11 महीनों के लिए क्लर्क की एक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए है। ज़िला रक्षा सेवाएं कल्याण अधिकारी कमांडर (रिटा.) बलजिंदर सिंह विर्क ने योग्यता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवार सेवा मुक्त पूर्व सैनिक क्लर्क होना चाहिए और आर्मी/नेवी तथा वायु सेना में से रिटायर हुआ हो। उन्होंने यह भी बताया कि उम्मीदवार की कम से कम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन तथा अकाउंट के काम का अनुभव रखता हो और कंप्यूटर पर निर्धारित स्पीड के अनुसार पंजाबी तथा अंग्रेज़ी टाइपिंग में अच्छी महारत रखता हो।उन्होंने आगे बताया कि क्लर्क को प्रति माह 18,000 रुपये पक्की तनख्वाह दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा ज़िला रक्षा सेवाएं कल्याण कार्यालय, शास्त्री मार्किट, लाडोवाली रोड, जालंधर में 21 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक उपलब्ध न होने की स्थिति में सिविलियन को भी विचार किया जा सकता है तथा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाली किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
