

अपराधी से टिफिन बम, 2 किलो हेरोइन, 2 एके 56, 25 कारतूस, 1 पिस्तौल, व कार भी बरामद की है। जानकारी मिली है कि पकड़े गए आरोपी आतंकी लंडा और रिंदा के इशारे पर काम करता था। त्योहारों से पहले टिफिन बम व अन्य हथियारों की बरामदगी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।

डीजीपी ने कहा कि आतंकी व गैंगस्टर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पंजाब पुलिस की कड़ी निगरानी के कारण वह इसमें सफल नहीं हो पा रहे। बताया जा रहा है कि अमृतसर देहाती पुलिस ने भारत-पाक सीमा के साथ लगती कंटीली तार के पास पाकिस्तान से भेजी गई हथियारों की खेप बरामद की।