चामुंडा/ कांगड़ा (बार्बी गुलेरिया ): प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम का गुबँद 60 फुट ऊंचा बनाया जाएगा जिसके लिए 15 दिन के भीतर इस निर्माण कार्य के लिए टेंडर किया जाएगा वही शिव मंदिर के लिए नए रास्ते से पौड़ीया का निर्माण किया जाएगा यह फैसला बुधवार को चामुंडा मंदिर प्रशासन तथा नयासियों के बीच बैठक के दौरान लिया गया बैठक की अध्यक्षता एसडीएम एवं मंदिर सहायक आयुक्त शिल्पी वेकटा ने की । बैठक के दौरान मंदिर में चल रहे विकास कार्य के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई वहीं निर्णय लिया गया की 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक चलने वाले शरदीय नवरात्रों पर शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए 51 पंडित यज्ञ अनुष्ठान में पूजा अर्चना करेंगे शतचंडी के अलावा रुद्राभिषेक गायत्री जाप देवी भागवत चामुंडा गायत्री जाप अन्य यज्ञ अनुष्ठान कराए जाएंगे यज्ञ में मुख्य यजमान संसार मित्र कैलाश वालिया होंगे हिमानी चामुंडा में भी यज्ञ अनुष्ठान करवाया जाएगा वहां पर तीन विद्वान पंडित पूजा अर्चना करेंगे हिमानी चामुंडा में जीतराम , रामकृष्ण यजमान होंगे सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नवरात्र उपलक्ष्य पर डेढ़ रिजर्व पुलिसकर्मी 45 गृह रक्षक तैनात किए जाएंगे मंदिर में सफाई व्यवस्था सुलभ शौचालय के कर्मचारियों द्वारा की जाएगी इसके अतिरिक्त मंदिर डिस्पेंसरी को 24 घंटे खुला रखा जाएगा ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था बनी रहे पार्किंग की व्यवस्था डाढ व बड़ूई मैदान मे में की जाएगी इसके अलावा मंदिर की पार्किंग मैं भी वाहन पार्क की जाएंगे मंदिर में 8 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित की जाएंगी इस मौके पर मंदिर सहायक अभियंता शमशेर सिंह कनिष्ठ अभियंता यशपाल सिंह लेखा अधिकारी सुरेंद्र दीक्षित राकेश शर्मा देशराज संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य हरीश शर्मा मंदिर नयासी संसार मित्र हिमांशु अवस्थी, कैलाश वालिया, हरिदत्त शर्मा, अनिल गौड़, रामकृष्णन, जीतराम अन्य विभागों के अधिकारी ने कर्मचारी मौजूद रहे