जालन्धर ( एस के वर्मा ): विजयदशमी के उपलक्ष्य पर रुद्र सेना संगठन के मुख्य कार्यलय ढंन मुहल्ला में आइस क्रीम का लंगर लगाया गया जिस में रुद्र सेना संगठन के चेयरमैन दयाल वर्मा प्रधान दिनेश कुमार की निगरानी में लगर वितरण किया गया इस मौके पर बातचीत करते हुए दयाल वर्मा ने बताया कि विजयादशमी यानी दशहरा समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति और बुराई पर अच्छाई की विजय का पावन पर्व है। इस दिन भगवान राम ने रावण का वध करके संसार को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी। . भगवान श्रीराम महानता की प्रतिमूर्ति हैं एवं उनकी समस्त लीलाएं मनुष्यों के लिए आदर्श का पर्याय मानी जाती हैं। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग किसी भी तरह के शुभ कार्य,धार्मिक अनुष्ठान,पूजा-पाठ,विवाह,गृह प्रवेश आदि करने के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में अवश्य विचार करते हैं। . शुभ मुहूर्त किसी भी नए कार्य के शुभारंभ या मांगलिक कार्य को शुरू करने का वह समय होता है जिस दौरान सभी ग्रह और नक्षत्र अच्छी स्थिति में होते हुए कर्त्ता को शुभ फल प्रदान करते हैं। लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार,किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए विजयादशमी का दिन श्रेष्ठ माना गया है। इस दिन बिना मुहूर्त निकाले कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है इस मौके पर हिमांशु शर्मा,कमोद कुमार,राहुल,अजय सहगल, बोनी,हनी शर्मा व अन्य रुद्र सेना के सदस्य मजूद रहे