जालन्धर ( एस के वर्मा ): बाबा महाकाल जी की भस्मारती में रुद्रसेना संगठन के सहयोगी व सलाहकार नितिन खन्ना जी द्वारा नीला श्रृंगार वस्त्र,फल फूल बाबा महाकाल के अर्पण किया जो आज के श्रृंगार में सुशोभित हुआ और मां हरसिद्धि मंदिर के दिव्य दर्शनो का सौभाग्य प्राप्त हुआ नया कॉरिडोर देख मन उत्साह से खिल उठा इस मौके पर हमारे चैनल के पत्रकार से बातचीत करते हुए नितिन खन्ना ने बताया मुझे तकरीबन 16/17 साल हो गए हैं हम श्रद्धा माता भक्त मण्डल ( इंदौर व हरिद्वार ) हर शिवरात्रि को दर्शन के लिए आते हैं पिछले सिंहस्त के बाद साल दर साल भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है
कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला है काफी भीड़ होने पर भी कारीडोर में फ्री इलेक्ट्रिक ऑटो कार द्वारा भक्तों के दर्शनों के लिए अच्छी सुविधा मंदिर कमेटी द्वारा की गई है मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों के यात्रा व्यवस्ता जो की तारीफ के काबिल है खन्ना ने कहा जैसे देश में बाबा महाकाल उज्जैन , अयोध्या में राम मंदिर ,काशी विश्वनाथ और केदारनाथ में होने वाला कार्य देश को एक कर रहा है देश विदेश से भक्त भारत दर्शन के लिए आ रहे हैं आप भी एक बार इन धामो में जा कर जीवन सफल करें जय श्री महाकाल







