जालन्धर ( एस के वर्मा ) : हिंदू मंदिर एक्ट बनाए जाने की पुरजोर मांग को लेकर हिंद क्रांति दल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्ना की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम धर्मशाला के डीसी निपुण जिंदल को ज्ञापन दिया है। इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्ना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की धरती देवी देवताओं की धरती है। हिमाचल में देश के प्रसिद्ध व सिद्ध मंदिर है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु हिमाचल के इन मंदिरों में आकर दान रुपी नगदी तथा सोना चांदी के छतर चढ़ाते हैं। जो कि सरकारी खजाने में जमा हो जाते हैं। जबकि उक्त धनराशि से हिंदू मंदिरों का भव्य निर्माण , हिंदू बच्चों के लिए गुरुकुल, अस्पताल, धर्मशालाएं, स्कूल, कॉलेज, गौशालाओं तथा जरूरतमंद हिंदू परिवारों की मदद की जानी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा इसलिए जल्द हिंदू मंदिर एक्ट बनाया जाए। ताकि हिंदू समाज का पैसा हिंदुओं की भलाई पर खर्च किया जा सके। इसी तरह काऊ सेस का पैसा भी गांऊओ की भलाई पर नहीं खर्चा जा रहा । गांऊ तो सड़कों पर भूखी प्यासी कचरा खाने को मजबूर है। इसलिए जल्द हमारी इन दो मुख्य मांगों को माना जाए अन्यथा जल्द ही विशाल जन आंदोलन होगा। इस मौके पर रमेश कालिया, विकल्प कुमार, प्रिंस कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।