जालंधर ( एस के वर्मा ): एंटी क्राइम एंटी करप्शन एसोसिएशन (पंजाब) की बैठक प्रदेश प्रधान सुरिंदर सिंह कैरों की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। इसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि एसोसिएशन की सालाना बैठक (सम्मेलन) 4 दिसंबर को गुरु नानक मार्केट, लम्मा पिंड चौक में भव्य रूप से होगी। सुरिंदर सिंह कैरों ने बताया कि इस बैठक में जहां गरीब परिवारों को राशन दिया जाएगा वहीं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही उन ईमानदार पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जिनकी ईमानदारी समाज के लिए मिसाल बनी है। कैरों ने कहा कि पंजाब में नशे रुकने की बजाय बढ़ता जा रहा है और पंजाब की आप सरकार को चाहिए नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इनके हौसले पस्त हो सकें। कैरों ने कहा कि चार दिसंबर की बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा जिनमें सबसे अहम है। भ्रष्टाचार और क्राइम के खिलाफ लड़ाई लड़ रही एंटी क्राइम एंटी करप्शन एसोसिएशन का विस्तार करना। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के पीडि़तों की मदद करने की दिशा में भी एसोसिएशन रणनीति बनाने जा रही है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि एसोसिएशन का विस्तार किया जाएगा और भ्रष्टाचार के खिलाफ तेज की जाएगी। आज की बैठक में ललित कुमार लवली, मोहिंदर पाल, नरिंदर सैनी, अमन कालिया, सतीश कुमार, मोहन लाल अरोड़ा, यशपाल सफरी, रतन लाल हीरा, डा. प्रवीण, मैडम गाखल, राज रानी, अनु, शिव कुमार बिल्ला, दलजीत सिंह अरोड़ा, हरविंदर सिंह चितकारा, जोगिंदर पाल शर्मा आदि उपस्थित थे।