चंडीगढ़ ( एस के वर्मा ): पंजाब के केबिनेट मंत्री इंदरबीर सिंह निज्जर बुधवार को कुछ समय के लिए विवादों में घिर गए । दरअसल मंत्री निज्जर ने पंजाब के किसानों को लेकर बातचीत में पंजाबियों को ‘बेवकुफ कौम’ कह दिया। यही नहीं उन्होंने कहा कि पंजाब का किसान अब आरामपरस्त हो गया है। वह नहर के पानी की भी मांग नहीं करता है। निज्जर के इस बयान पर राज्यभर में विरोध शुरू हो गया, जिसके तुरंत बाद कैबिनेट मंत्री ने माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि वह पंजाबियों से हाथ जोड़ माफी मांगते हैं। देश की तरक्की में पंजाबियों का बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि अगर उनके इस बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।







