जालंधर ( व्यूरो ) वारिस पंजाब संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह गुरुद्वारों से कुर्सियां, बेंच और सोफे निकालकर आग लगाने का अभियान चला रहे हैं. जालंधर में कल रात के समय मे मॉडल टाउन के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में पड़ी कुर्सियों और सोफे को वारिस पंजाब संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने बाहर निकाल कर आग लगा दी व इसके अलावा गुरु घर के बाहर पड़े बेंच को तोड़कर जला दिया गया है दादूवाल ने कहा कि हम गुरुद्वारे के बाहर कुर्सियों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन दरबार साहिब में महाराज के सामने सोफा, स्टूल और कुर्सियों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने अमृतपाल से अपील की कि गुरुघरों में सोफे और बेंच न जलाएं, ये गुरुघरों की संपत्ति हैं यह गुरु घर मे आ रहे बजुर्गो व बच्चों के लिए लगवाए गए हैं







