

जालन्धर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): कांग्रेस भवन में जिला युवा कांग्रेस टीम के साथ दूसरी बैठक की गई यह बैठक का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी शहरी अध्यक्ष राजिंदर बेरी व जिला युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष दीपक खोसला ने किया. इस बैठक में राजिंदर बेरी ने कहा कि यात्रा के पीछे यह लक्ष्य है। यह यात्रा उस नफरत, हिंसा और डर के खिलाफ है, जिसे हिंदुस्तान में फैलाया जा रहा है। भाजपा का तरीका यही है। सबसे पहले, डर फैलाना। युवाओं, किसानों और आम लोगों में डर फैलाना। जब डर फैल जाता है तो उसे हिंसा में बदल देते हैं। हिंसा डर का ही रूप है। जो डरता नहीं है, वह हिंसा भी नहीं कर सकता। जो डरता है, वह ही हिंसा करता है। डर मिटाना हमारा लक्ष्य है। इस हिंदुस्तान में किसी से डरने की जरूरत नहीं है। दीपक खोसला ने जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ा जाए इस अवसर पर यह भी कहा गया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा अगले माह जालंधर आ रही है।जिसमें जिला की तरफ से 25 सदस्यों की लिस्ट बन रही जो कि पंजाब के दौरे के दौरान व 25 सदस्य की कमेटी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरा राहुल ग़ांधी का साथ चलेगी
इस बैठक में मनोज कुमार मनु वरिष्ठ उपाध्यक्ष जतिंदर जोनी, जगदीप राय लक्की, गौरव शर्मा नोनी अध्यक्ष एनएसयूआई, राघव जैन, राज, कृष्ण कुमार, पारस अरोड़ा, करण कपूर, सागर, सुख बाहरी, गोरी बजाज मजूद रहे








