जालन्धर : रुद्र सेना संगठन द्वारा श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन दिवस पर महाकाल मंदिर किशनपुरा श्मशान भूमि में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के सभी साथियों ने पूरी श्रद्धा और भक्ति से भाग लिया इस अवसर पर जानकारी देते हुए संगठन के चेयरमैन दयाल वर्मा ने बताया कि प्रत्येक मास शिवरात्रि का दिन होता है और श्रावण मास में विशेष तौर पर रुद्राभिषेक करने से मनुष्य को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पंडित राम प्रशाद मिश्रारा,पंडित नार्थ ,पंडित दिनेश,पंडित रामवीर ने
शिव की पूजा कराई गई इस मौके पर माँ चामुंडा नंदिकेश्वर धाम जिला कांगड़ा के सेवक पंडित राजीव शर्मा व उन के बेटे ओम उपस्थित हुए इस मौके पर जगमो के दोबारा भगवान शिव की आरती से शिवभक्त मंत्रमुग्ध हुए। इस मौके पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दा ट्राइडेंट न्यूज़ के चीफ व्यरो संदीप वर्मा द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से भगवान शिव का रुद्र अभिषेक का सीधा प्रसारण लाइव चलाया गया जिससे घर बैठकर शिव भक्तों ने देखा और भगवान शिव की कृपा को प्राप्त किया इस मौके संगठन के प्रधान दिनेश कुमार ने भी द ट्राइडेंट न्यूज़ की सारी टीम का धन्यवाद किया बहुत की खास बात यह है कि दी ट्राइडेंट न्यूज़ चैनल की शुरुवात भगवान भोले नाथ जी के रुद्राभिषेक के कार्यक्रम को लाइव चला कर की गई इस मौके रुद्र सेना संग़ठन के उप चेयरमैन व दी ट्राइडेंट न्यूज़ के चीफ मोहित शर्मा,करण गंडोत्रा, कुणाल अग्रवाल, गौरव नरूला, गगन बमोत्रा, अमन पंडित, शेखर आनंद, रितेश गुप्ता, सुनील भल्ला, आशीष गौतम, कमल ऋषि,गौरव खन्ना,हिमांशु शर्मा,अनिल व अन्य शिव भक्त मजूद रहे इस अवसर पर मिश्रा पंडित नाथ जंगमो द्वारा आरती से शिवभक्त मंत्रमुग्ध हुए। इस मौके पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दा ट्राइडेंट न्यूज़ के चीफ व्यूरो संदीप वर्मा द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से भगवान शिव का रुद्र अभिषेक का सीधा प्रसारण लाइव चलाया गया जिससे घर बैठकर शिव भक्तों ने देखा और भगवान शिव की कृपा को प्राप्त किया इस मौके संगठन के प्रधान दिनेश कुमार ने भी द ट्राइडेंट न्यूज़ की सारी टीम का धन्यवाद किया बहुत की खास बात यह है कि दी ट्राइडेंट न्यूज़ चैनल की शुरुवात भगवान भोले नाथ जी के रुद्राभिषेक के कार्यक्रम को लाइव चला कर की गई इस मौके रुद्र सेना संग़ठन के उप चेयरमैन व दी ट्राइडेंट न्यूज़ के चीफ मोहित शर्मा,करण गंडोत्रा, कुणाल अग्रवाल, गौरव नरूला, गगन बमोत्रा, अमन पंडित, शेखर आनंद, रितेश गुप्ता, सुनील भल्ला, आशीष गौतम, कमल ऋषि,गौरव खन्ना,हिमांशु शर्मा,अनिल व अन्य शिव भक्त मजूद रहे