जालंधर : थाना न:8 की पुलिस ने नशीले पदार्थ और एटीएम में झांसा देकर ठगी का शिकार बनाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि एएसआई फकीर सिंह ने पुलिस टीम सहित पठानकोट चौक से नूरपुर कालोनी के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक को शक के आधार पर विनोद कुमार को रोका तो उसकी तलाशी ली लेने पर पेंट की जेब से 20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद कुमार उर्फ कालू पुत्र शाम लाल निवासी नूरपूर कालोनी, सोमदेव पुत्र बली राम निवासी न्यू उपकार नगर, विनय कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी गुलमार्ग कालोनी कोटला रोड के तौर पर बताई गई है। इसी तरह थानां न:8 के एएसआई किशन कुमार को गुप्त सूचना मिली की सोमदेव, विनय कुमार और विजय कुमार अलग अलग बैंकों के एटीएम में लोगों से धोखाधड़ी करके उनके एटीएम चोरी कर लेते है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सोमदेव और विनय कुमार को काबू कर लिया है। इनके कब्जे से अलग अलग बैंकों के 25 एटीएम कार्ड, एक मोटरसाइकिल पी बी08 बी बी4202 प्लसर बरामद किया गया है। फरार आरोपी विजय की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है।