जालंधर ( एस के वर्मा ): पंजाब सरकार द्वारा चाइना डोर पर पूर्ण पांबदी के आदेश जारी किए जा चुके है।थानां न:4 ने शेखां बाजार की कुछ दुकानों में छापेमारी की है। जानकारी देते हुए एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। पक्का बाग में स्थित अरोड़ा जनरल स्टोर की दुकान से 75 गट्टू बरामद कर लिए है। इस दौरान आज उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर शेखां बाजार में से भारी मात्रा में चाइना डोर के गट्टू बरामद किए है।पकड़े गए आरोपी की पहचान दविंदर कुमार पुत्र हरबंस लाल पक्का बाग के तौर पर हुई ह उन्होंने कहा कि चाइना डोर के खिलाफ यह कार्रवाई इसी तरह से आगे भी जारी रहेगी। बसंत पंचमी से पहले पुलिस ने पतंगों की दुकानों पर सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। गौर हो इस घातक डोर के कई लोगों के घायल होने के मामले सामने आए थे। जिसके बाद पंजाब सरकार ने चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे।हैरानी वाली बात यह है कि सभी क्षेत्रों के इलाके में पुलिस पार्टी रेड कर रही हैं पर एसीपी नार्थ दमनवीर के आदेशों के जारी करने के बाबजूद भी नार्थ हल्का में एक भी दुकानों से चाइना डोर बेचने वालों नही पकड़ सके व नार्थ हल्का में चाइना डोर बड़े पैमाने पर बिक रही है और दुकानों के मालिकों ने अपने करिन्दों के जोर से चल रहा है