जालन्धर ( एस के वर्मा ): थाना रामा मंडी के अधीन आते क्षेत्र में बीती रात न्यू बेअंत नगर छज्जा सिंह गेट के सामने बनी दुकानों में चोरों के द्वारा श्री राधिका कन्फेक्शनरी की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया । चोर मात्र दो-तीन मिनट में ही ताले तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हो गए और सीधे गल्ले में रखें रुपये पर हाथ साफ कर निकल गया लेकिन गल्ले में उसे कुछ ज्यादा रकम हासिल न होने पर चोर एक बार फिर से वापस आया और पूरी तरह से दुकान की तफ्तीश शुरू की लेकिन उसे इस बात का जरा सा भी अंदेशा नहीं हुआ कि उसके द्वारा किया यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो रही है श्री राधिका कन्फेक्शनरी के मालिक अमित ने बताया कि वह जब सुबह 9:00 बजे दुकान पर आए तो दुकान का शटर टूटा हुआ देख उन्हें लगा कि चोर वारदात को अंजाम नहीं दे पाए और शटर तोड़कर अंदर नहीं घुस पाए लेकिन जब उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो चोरों द्वारा अंदर घुसने की फुटेज देख हैरान रह गए उन्होंने देखा कि चोर सीधा अंदर आ कर गले से पैसे निकालता है और भाग निकलता है लेकिन गले में कुछ ज्यादा पैसे ना मिलने पर वह एक बार दोबारा वापस लौटते हैं और पूरी तरह से दुकान की जांच करते हैं कि कहीं कोई और पैसे तो नहीं रखें वारदात के बाद शटर को नीचे कर वहां से रवाना हो जाते हैं इस वारदात के बाद स्थानीय दुकानदार काफी भयभीत हो गए हैं की चोरी की इस वारदात के बाद उनकी दुकानें भी अब सुरक्षित नहीं है हालांकि राधिका कन्फेक्शनरी के मालिक के द्वारा थाना रामामंडी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है आपको बता दें कि इसके पहले भी इस क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने में चोर सफल रहे हैं कभी किसी घर के बाहर रखें गटर के ढक्कन गायब दिखाई देते हैं और किसी घर मे ताला लगा दिखा वहां से तो घरों की पानी की मोटर ,टूटिया ,सिलेंडर आदि चोरी होने की खबर सामने आती ही रहती है।चोरी की इस वारदात के बाद आसपास में रहने वाले निवासियों ने भी आशंका जताई कि उनकी गाड़ियां भी रात के समय घरों के बाहर खड़ी रहती हैं ऐसे में कहीं कोई बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने में चोर सफल ना हो जाये। इसके लिए पुलिस को रात्रि के समय पीसीआर के द्वारा गश्त बढ़ाने की जरूरत है। क्योंकि पिछले सप्ताह में भी इसी मोहल्ले के एक गली से एक कार चोरी होने की वारदात को अंजाम दिया गया