जालन्धर ( एस के वर्मा ) : हिमाचल प्रदेश में गांऊओ के रखरखाव हेतु बनाई गई गौशालाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शराब पर काऊ सेस लगाए जाने के लिए हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय प्रमुख मनोज ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। इस मौके पर मनोज नन्ना ने कहा कि जिस प्रकार हमारी दो मुख्य मांगों में से उक्त प्रमुख मांग गौशालाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतू हिमाचल सरकार ने शराब पर काउ सेस लगाया है। इसी प्रकार हम भविष्य में हिमाचल सरकार से उम्मीद करते हैं कि हमारी दूसरी प्रमुख मांग हिन्दू तथा हिन्दू मंदिरों के उत्थान के लिए हिंदू मंदिर एक्ट लागू किए जाने संबंधी मांग को भी हिमाचल सरकार जल्द लागू करेंगी। मनोज नन्ना ने कहा कि हिमाचल सरकार यह भी सुनिश्चित करें कि काऊ सेस का पैसा केवल गाऊ तथा गौशालाओं इत्यादि के उत्थान पर ही खर्च किया जाए।