जालंधर ( एस के वर्मा ) : हिंदू मंदिर एक्ट बनाए जाने हेतु बनाई गई मंदिर एक्ट टीम से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुलाकात की है । मुलाकात दौरान मुख्यमंत्री भगवत मान से मंदिर एक्ट टीम के महंत बंसी दास, मनोज नन्ना पंजाब प्रांत संयोजक ने कहा कि हिंदू मंदिर एक्ट बनाए जाने की मांग, काऊ सेस, गोचर भूमि तथा संत समाज के डेरे जिन पर कब्जे किए गए हैं उन को मुक्त कराने की मांग, जब तक हिंदू मंदिर एक्ट नहीं बनता तब तक सरकार मंदिरों के जीर्णोद्धार तथा रखरखाव के लिए 1000 करोड़ का आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग मौजूदा प्रदेश सरकार तुरंत पूरी करें। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उक्त विषय उनके ध्यान में है। भगवंत मान ने मंदिर एक्ट टीम को लोकसभा उपचुनाव के उपरांत इस विषय पर विस्तार पूर्वक मीटिंग करने के लिए चंडीगढ़ बुलाया है मीटिंग में दोनों विधायक रमन अरोड़ा, शीतल अंगुराल भी उपस्थित रहे। इसके अलावा मीटिंग में राजेश विज महासचिव श्री देवी तालाब मंदिर कमेटी, हेमंत कुमार, संजीव शर्मा , रोहित अरोड़ा, दविंदर अरोड़ा , रुद्राक्ष शर्मा , हरप्रीत भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर महंत रविकांत तथा मनोज नन्ना की अध्यक्षता में कई बार सरकार के प्रतिनिधियों को मांग पत्र दिए जा चुके हैं। इसके अलावा हिंदू मंदिर एक्ट को लेकर मीटिंगे, प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं । गत महीनों जालंधर में भी हिंदू मंदिर एक्ट की मांग को लेकर मनोज नन्ना की अध्यक्षता में विशाल भगवा मार्च भी निकाला गया था। जिसके उपरांत हिंदू मंदिर एक्ट बनाए जाने की मांग हिंदू समाज में जोर शोर से उठ रही है।