जालंधर ( एस के वर्मा ): लोकसभा क्षेत्र जालंधर के 10 मई को होने वाले आम चुनाव के चलते डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह की देखरेख में मतदान के दिन इस्तेमाल की जाने वाली इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट मशीनों का पहली रेंडमाइजेशन आज यहां जिला प्रशासकीय परिसर में हुई। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्हें रैंडमाइजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्रों की हलका अनुसार ईवीएम के नंबरो की वैरीफाई सूची प्रदान की गई । इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य मतदान व्यवस्था में पारदर्शिता लाना है। उन्होंने कहा कि आज 4839 बैलेट यूनिट, 2927 कंट्रोल यूनिट और 2973 वीवीपैट यूनिट की विधानसभा हलका अनुसार बाँट के लिए रैडमाईजेशन की गई है। इनमें से 40 प्रतिशत बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट यूनिट विधानसभा हलका अनुसार आरक्षित रखे गए है। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि रैंडमाइजेशन के बाद प्राप्त सूची के अनुसार वोटिंग मशीनों की सैरीगेशन की जा रही है, जिसके बाद इन मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला वेयरहाउस से विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को बाँटा जाएगा। जिला चुनाव अधिकारी ने शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव प्रक्रिया को उचित ढंग से पूरा करने में सहयोग करने की भी अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा, चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।