जालंधर ( एस के वर्मा ): लोकसभा क्षेत्र जालंधर के 10 मई को होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) के तहत डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह के नेतृत्व में ज़िला प्रशासन ने आज यहाँ गुरु नानक देव के यूनिवर्सिटी कैंपस लाडोवली रोड में जागरूकता अभियान तहत एथिकल वोटिंग विषय पर भाषण करवाया गया , साथ ही छात्रों को सी-विजिल एप और वोटिंग मशीन के बारे में जानकारी दी गई। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप जालंधर सुरजीत लाल ने युवा छात्रों को बिना किसी लालच या भय के स्वतंत्र रूप से मतदान करने के अपने अधिकार का उपयोग करने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि हमारे संविधान ने प्रत्येक वोटर को मतदान करने और अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करने का अधिकार प्रदान किया गया है। इसलिए प्रत्येक वोटर को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और दूसरों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सी-विजिल एप के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि चुनाव आचार संहिता के किसी भी प्रकार के उल्लंघन की लाइव फोटो या वीडियो बनाकर सी-विजिल एप पर अपलोड की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस शिकायत पर हर हाल में 100 मिनट में कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि मतदान के दिन वोट डालने में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर युवाओ को मतदाता शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान कॉलेज के डीन डा. कमलेश दुग्गल ने विद्यार्थियों को अपने मत का सही इस्तेमाल करने के लिए जागरूक भी किया।.इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी दाऊद आलम, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप मंजीत मैनी, एनजीओ दिशादीप के प्रधान एसएम सिंह व तरसेम जालंधरी आदि भी मौजूद रहे।