जालन्धर ( एस के वर्मा ) : शिरोमणी अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के सांझा उम्मीदवार डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से पूछा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने राजनीतिक और प्रशासनितक दोनो क्षेत्रों के दायरे से बाहर रखकर दलितों को धोखा क्यों दिया प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डाॅ. सुखविंदर सुक्खी ने वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ संबोधित करते हुए कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि पार्टी सत्ता में आने पर दलित को उपमुख्यमंत्री बनाएगी। हालंाकि उसने एक भी दलित को इस पद के योग्य नही पाया’’। डाॅ. सुखविंदर सुक्खी ने कहा कि सिर्फ इतना ही नही सत्ता में आने तुरंत बाद आप पार्टी की सरकार ने सात लोगों को राज्यसभा भेजा, लेकिन एक भी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उच्च सदन के लिए नामित नही किया। उन्होने यह भी बताया कि कैसे मुख्यमंत्री कार्यालय ने उच्च न्यायालय में एक हलफनामें में कहा था कि अनुसूचित जाति के उम्मीदवार कुशल नही है और पंजाब में कानून अधिकारियों के रूप में नियुक्त होने के लिए उपयुक्त नही हैं। उन्होने कहा, ‘‘ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के नाम पर कथित तौर पर शपथ लेने वाली आप पार्टी की सरकार द्वारा यह दलित समुदाय का घोर अपमान है’’। डाॅ. सुक्खी ने यह भी बताया कि कैसे आप पार्टी की सरकार द्वारा आरक्षण नीति का पालन नही किया जा रहा है, क्योंकि विभिन्न विभागों में पदोन्नति में दलितों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ‘‘ हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति करते समय अनुसूचित जाति समुदाय के वरिष्ठ शिक्षकों की उपेक्षा की गई’’। शिअद-बसपा उम्मीदवार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह पूर्ववर्ती जालंधर लोकसभा हलके से ताल्लुक रखते हैं और उन्होने जालंधर से पढ़ाई की है। उन्होने कहा, ‘‘ मुझे बाहरी व्यक्ति के रूप में चित्रित करने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि मुझे समाज के विभिन्न वर्गों का समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि मैं आप पार्टी और भाजपा दोनों उम्मीदवारों से विधानसभा में विधायक के रूप में उनके प्रदर्शन पर मेरे साथ चर्चा करने की अपील करता हूं। मैं जालंधर मतदाताओं से अपील करता हूं कि अगर उन्हे लगता है कि मैं एक विधायक के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता और डाॅक्टर के में समाज में सकारात्मक योगदान दिया है तो वे मुझे वोट दें’’। इस बीच सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने अरविंद केजरीवाल के इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि आप पार्टी की सरकार ने गैंगस्टरों को खत्म कर राज्य में शांति स्थापित की है। उन्होने कहा , ‘‘ हर कोई जानता है कि यह मुख्यमंत्री भगवंत ही थे , जिन्होने प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला के सुरक्षा कवर को वापिस ले लिया था तथा यह भी एक तथ्य है कि मुख्यमंत्री के मीडिया निदेशक बलतेज पन्नू ने टवीट कर इस बात की जानकारी दी , जोकि मूसेवाला की हत्या का कारण बना। उन्होने कहा कि जिस तरह से लारेंस बिश्नोई ने जेल से साक्षात्कार दिया उससे पता चलता है कि पंजाब में गैंगस्टरों का कितना बोलबाला है। सरदार मजीठिया ने आप पार्टी की सरकार द्वारा विशेष रूप से एनएसए जैसे कठोर कानूनों को लागू करने के लिए निर्दोषों के खिलाफ दर्ज मामलेां की भी निंदा की। उन्होने किरणजीत कौर के साथ हो रहे उत्पीड़न की भी निंदा की, जिन्होेने उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नही होने के बावजूद इंगलैंड के एक हवाई जहाज में सवार होने से रोक दिया गया ।







