

जालंधर : देहात के नकोदर एरिया में दो गुटों में ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं।घटना में एक युवक की मौत हुई है मौक पर राहगीरों ने कहा कि तीन चार लोग गोली लगने से घायल हुए हैं।जानकारी के मुताबिक देर शाम नकोदर से शंकर बाइपास टी पॉइंट पर र्फाच्यूनर और डिज़ाईर गाड़ियों में आए युवक आमने सामने हो गए।शंकर बाइपास चौक में स्थित जिम-कम-सर्विस स्टेशन के बाहर दोनो गुटों में ताबड़तोड़ गोलियां चली।घटना में घायल युवक युवराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जबकि गोलीबारी में एक गुट का युवक दिलप्रीत वासी कंग साबू भी जख्मी हुआ है।पुलिस ने मौके से र्फाच्यूनर, डिज़ाईर गाड़ीयां ज़ब्त की हैं और 2-3 युवको को हिरासत में लिया है।इसी बीच सरेराह गोलीबारी की आवाजें सुनकर जिम में काम करने वाला युवक युवराज बाहर आया और उसे भी गोली लग गई। सरेआम हुई गोली बारी की घटना से दहशत फैल गई।









