जालंधर : भारत की पहली नॉन-कमर्शियल महिला पायलट बिंदु खन्ना, विकास खन्ना की माता जी (वैश्विक ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध मास्टरशेफ) के साथ मुलाकात कर शुभकामनाएं देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व भाजपा पंजाब के सह-प्रभारी डॉ. नरेंदर सिंह रैना, संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू, जालन्धर लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंदर सिंह, भाजपा प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, बिक्रमजीत सिंह चीमा, मोना जैसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर मनजीत सिंह राय आदि।







