डॉ.भीमराव अंबेडकर एन.आई.टी में 9 से 11 जून तक चलने वाले शिक्षा महाकुंभ का शुभ आरंभ

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर :  डॉ. भीमराव अंबेडकर एन.आई.टी में 9 से 11 जून तक चलने वाले शिक्षा महाकुंभ का शुभ आरंभ पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ हुआ। शिक्षा महाकुंभ का उद्घाटन भारत सरकार के खेल व युवा मामलों, सूचना और प्रसारण मंत्री कैप्टन अनुराग ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और ज्योति प्रज्वलन के साथ हुआ इस अवसर पर सम्मानित मंच को पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन डा. आदर्श पाल विज, दैनिक उत्तम हिंदू के मुख्य संपादक इरविन खन्ना,एन.आई.टी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार कनौजिया, विद्या भारती के उत्तर क्षेत्र के महामंत्री देशराज शर्मा व उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्ढा और विद्या भारती पंजाब के संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार, प्रो. नवदीप शेखर सहित एन.आई.टी के रजिस्ट्रार डॉ अजय बांसल ने सुशोभित किया। अपने उद्घाटन संबोधन में केंद्रीय मंत्री कैप्टन अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मोदी सरकार द्वारा लाखों लोगों के सुझाव प्राप्त होने के पश्चात लागू किया गया है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि शिक्षा का माध्यम मातृभाषा रहना चाहिए और यह मूल्य आधारित होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने मोदी सरकार की पिछले 9 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जनता की वोट, सोच और सहयोग के कारण 2014 में मोदी सरकार का केंद्र में पदार्पण हुया और तब से लेकर देश में बड़े बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने शिक्षा महाकुंभ को भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए विद्या भारती की प्रांतीय इकाई सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब और एन.आई.टी जालंधर को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्य वक्ता के रूप में विद्या भारती के उत्तर क्षेत्र के महामंत्री देसराज शर्मा ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षा महाकुंभ की ज्ञान गंगा में डुबकी लगाने आए छात्रों व शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए इस बात पर बल दिया कि शिक्षा कौशल आधारित होनी चाहिए और इसका माध्यम मातृभाषा ही होनी चाहिए। विशेष अतिथि के रुप में पधारे डॉ. आदर्शपाल विज, चेयरमैन पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी उद्बोधन में कहां की शिक्षा का उद्देश्य चरित्र निर्माण होना चाहिए जिससे कि वे राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकें। इरविन खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति का संपूर्ण विकास होना चाहिए। IMG 20230609 WA0468    शिक्षा महाकुंभ के द्वितीय सत्र में विजय सांपला, चेयरमैन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग ने मुख्य अतिथि के रूप में और शिव कुमार, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री भाजपा ने मुख्य वक्ता के रूप में अन्य अतिथियों संग शिरकत की। समाचार लिखे जाने तक पहले दिन का कार्यक्रम अपनी चरम सीमा की तरफ अग्रसर था। शिक्षा महाकुंभ के कल्पक डॉ. ठाकुर सुदेश रौनिजा और राष्ट्रीय मीडिया संयोजक डॉ. अमित कांसल ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा महाकुंभ संबंधी भारत सरकार में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात के महामहिम राज्यपाल अचार्य देवव्रत व मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी वेन सहित देश के प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक शख्सियतों के शुभकामना संदेश प्राप्त हुए हैं।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786