जालन्धर : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर थानां न:3 के प्रभारी मुकेश कुमार ने अपनी थानां पुलिस टीम सहित स्पेशल नाकेबंदी व सर्च ऑपरेशन बाजारों में किया गया इस मौके पर थानां प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि मानयोग पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह संधू ,एसीपी नार्थ मोहत सिंगला के आदेशों के अनुसार रेलवे स्टेशन,भगतसिंह चौक, कंपनी बाग चौक पंज पीर बाजारो की दुकानों के बाहर पड़े की चेकिंग की गई व रेलवे स्टेशन पर मजूदा आ रहे
यात्रियों के समान की चेकिंग व पहचान पत्र देखा गया जगह-जगह नाके लगाकर खुद मौके पर खड़े होकर थानां न:3 के प्रभारी मुकेश कुमार ने अपनी देखरेख में गाड़िय़ों की चैकिंग करवा रहे हैं।
इतना ही नहीं अपने-अपने इलाकों की पैदल चलकर पूरी रेकी भी कर रहे हैं।उन्होंने लोगों से भी संदिग्ध व्यक्ति व व अपराधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस व पब्लिक के सहयोग से अपराध का जड़ से खात्मा किया जा सकता है।







